बरेली में पुलिस मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी और एक पुलिसकर्मी घायल

बरेली के थाना किला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गौकशी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दो आरोपी और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं पुलिस ने मौके से हथियार गोमांस, और गौकशी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए हैं.

आपको बता दें घटना 22 अगस्त की है जब थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज नदी किनारे साबिर फौजी के खेत में एक पेड़ पर गोवंश पशु के अवशेष मिले उपनिरीक्षक मनवीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. देर रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की आरोपियों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने वीरेंद्र यादव, शमसुद्दीन उर्फ भूरा, मुमताज उर्फ सलमान मोहसिन को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में मुमताज और मोहसिन को पैर में गोली लगी है पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार भी घायल हुए है. अकील उर्फ़ पोली , अफजाल मंसूरी,मोबिन और जमीर फरार हो गए हैं.

पुलिस ने मौके से चार तमंचे, नौ कारतूस, सात छुरे,एक रस्सी,एक लकड़ी का पटलाऔर करीब पचास किलो गौमांस मांस बरामद किया गया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज फरार आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement