हमें अपनी ताकत पता, ट्रंप का तरीका बहुत अलग… US के साथ तल्खी पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

भारत-पाकिस्तान सीजफायर और टैरिफ वॉर के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से भारत पर टैरिफ को लेकर कई तरह के बयान दिए जाते रहे हैं. इसके साथ ही पिछले दिनों भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया था. अब अमेरिका के साथ मौजूदा रिश्तों पर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में खुलकर बात की है.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका से बातचीत हुई थी. इसके साथ ही अन्य कई देशों से भी बातचीत की गई थी. युद्ध के समय जैसे अन्य देशों से बात होती है वैसे ही अमेरिका के साथ भी हुई थी.

टंप का तरीका बहुत अलग- विदेश मंत्री

अमेरिका से हम सभी विकल्पों पर बात कर रहे हैं. हमारे पास अब तक ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं रहा जिसने विदेश नीति को वर्तमान राष्ट्रपति जितना सार्वजनिक रूप से संचालित किया हो. यह अपने आप में एक बदलाव है जो केवल भारत तक सीमित नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप का दुनिया के साथ, यहां तक कि अपने देश के साथ भी व्यवहार करने का तरीका बहुत अलग है.”

ट्रेड डील पर बातचीत जारी- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “बातचीत (भारत-अमेरिका ट्रेड डील) अभी भी जारी है, लेकिन मूल बात यह है कि हमारे सामने कुछ लाल रेखाएं हैं. बातचीत अभी भी इस मायने में चल रही है कि किसी ने भी यह नहीं कहा कि बातचीत बंद है. लोग एक-दूसरे से बात करते हैं. ऐसा नहीं है कि वहां कोई ‘कुट्टी’ है.

उन्होंने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, लाल रेखाएं मुख्य रूप से हमारे किसानों और कुछ हद तक हमारे छोटे उत्पादकों के हित में हैं. हम, एक सरकार के रूप में, अपने किसानों और अपने छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस पर बहुत दृढ़ हैं. यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर हम समझौता कर सकें.”

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई थी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों पर को लेकर कहा कि उनके बीच दोस्ती का इतिहास रहा है. पाकिस्तान अपनी सहूलियत के मुताबिक राजनीति करता रहा है. हमें पता हमारी ताकत क्या है और हमारे रिश्ते क्या हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी अमेरिका समेत कई देशों के फोन आए थे. अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में हमेशा ही ऐसा होता है.

Advertisements
Advertisement