बिहार : घर में घुसा 7 फीट का अजगर, ग्रामीणों ने किया हमला – बिजली मिस्त्री ने बचाई जान

जमुई : जमुई जिले के बरहट प्रखंड के जावातरी गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बच्चू यादव के घर में करीब 7 फीट लंबा अजगर घुस आया. घरवालों ने जैसे ही अजगर को देखा, भय के कारण शोर मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. घबराहट में ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से अजगर पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

इसी बीच मलयपुर निवासी बंटी सिंह को घटना की जानकारी मिली. बंटी सिंह पेशे से बिजली मिस्त्री हैं, लेकिन सांप बचाने का जुनून उनके भीतर खास है. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर अजगर को उनके कब्जे से छुड़ाया। घायल अजगर को सुरक्षित निकालकर उन्होंने पास के बरहट जंगल में छोड़ दिया.

बंटी सिंह ने बताया कि वे पिछले पांच महीनों में 12 से ज्यादा सांपों की जान बचा चुके हैं. उनका कहना है कि इन बेजुबान जीवों को बचाने से उन्हें आत्मिक सुकून मिलता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि डरकर सांपों को नुकसान पहुंचाने के बजाय तुरंत वन विभाग या स्थानीय बचावकर्मी को सूचना दें.इस घटना के बाद गांव में बंटी सिंह की काफी सराहना हो रही है.

Advertisements
Advertisement