श्योपुर: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अधीन आने वाली दुर्गापुरी चौकी अंतर्गत ढोढर श्योपुर हाइवे भसुंदर का टपरा पर शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी पर रफ्तार का कहर बरपा और निजी कंपनी की जय बजरंग बस ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को आगे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर इसी दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद बस के बंपर में युवक की बाइक फस गई और चालक उसे घसीटता ले गया, बाद में बस नहर की दीवार से टकराकर रुक गई और चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. हादसे में जान गवाने वाला युवक स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता था. सूचना मिलने के बाद दुर्गापुरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए शव को भेज दिया. पुलिस ने बस को जप्त कर चालक की तलाश तेज कर दी.
चौकी प्रभारी बोले- स्वास्थ विभाग में कंपाउंडर था युवक
दुर्गापुरी चौकी प्रभारी राम नरेश कंसाना ने बताया कि सतेंद्र पुत्र रामस्वरूप बैरवा उम्र 33 साल निवासी ग्राम गांधी नगर प्रेमसर अपनी बाइक MP 31 MC 8824 पर सवार होकर अपने गांव से सेमल्दा गांव के स्वास्थ केंद्र पर जा रहा था. बह स्वास्थ विभाग में कंपाउंडर के पद पर पदस्थ था. सामने से आ रही निजी कंपनी की जय बजरंग बस MP 06 P 1590 के चालक ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्वास्थ कर्मी सतेंद्र की मौके पर मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद दुर्गापुरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया और बस के बैठी सवारी भी भाग निकली. हालांकि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए श्योपुर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.