रेप की कोशिश में नाकाम रहने के बाद कुल्हाड़ी से हमलाः पति के विरोध पर आरोपी ने पति-पत्नी और सास पर किया जानलेवा हमला

मैहर जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने पहले महिला से रेप का प्रयास किया. नाकाम होने के बाद पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है. आरोपी घर की बाउंड्री फांदकर महिला के घर में घुस आया. उस समय पीड़िता का पति नौकरी के सिलसिले में गांव से बाहर गया हुआ था. महिला ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया. लेकिन जब पति घर लौटा और उसने आरोपी से इस बारे में पूछताछ की कोशिश की, तो आरोपी भड़क उठा और कुल्हाड़ी लेकर पूरे परिवार पर संघातिक हमला कर दिया.

रेप प्रयास में नाकाम होने पर भड़का आरोपी
शुक्रवार की रात जब महिला का पति घर लौटा, तो पत्नी ने उसे पूरी घटना बताई. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उससे रेप करने की कोशिश की. विरोध करने पर वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद पति ने आरोपी से इस बारे में बात करने की कोशिश की. पूछताछ के दौरान आरोपी भड़क गया और गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया. आरोपी ने कुल्हाड़ी से पति-पत्नी और सास पर हमला कर दिया. घटना में महिला और उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि पति की गर्दन पर गहरा घाव आया.

घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीनों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. तीनों रीवा अस्पताल में भर्ती हैं. रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का इलाज रीवा अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement