अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव जलमग्न, 150 से अधिक परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

अयोध्या: सरयू नदी एक बार फिर उफान पर है. नदी का पानी खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. लगातार 36 घंटे तक जलस्तर स्थिर रहने के बाद अब चार सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं.

तटवर्ती और तराई इलाकों में पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब तक 150 से अधिक परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. कई गांवों में खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और कटान का खतरा मंडरा रहा है.

सदर तहसील के पूरा बाजार ब्लॉक के मूड़ाडीहा, उदरहवा, पिपरी संग्राम और पूरे चेतन गांव के लोग बाढ़ प्रभावित होकर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर चुके हैं. जिला प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है, जहां प्रभावित परिवारों के रहने और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इधर, सरयू के नयाघाट पर एसडीआरएफ की टीम लगातार निगरानी कर रही है. टीम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल जेटी बॉर्डर के अंदर ही स्नान करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

अयोध्या में सरयू का बढ़ता जलस्तर फिलहाल प्रशासन और ग्रामीणों दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement