भैया थे बाहर, आधी रात को भाभी के कमरे से आ रही थी आवाज, देवर ने मचाया शोर फिर…

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला के घर पर अंजान शख्स घुस आया. महिला का पति काम के चलते घर से बाहर था. रात का वक्त था और भाभी के कमरे से गैर मर्द की आवाज आ रही थी. यह सुनते ही देवर का माथा ठनका. अंदर जो कुछ भी देखा, उससे देवर के होश उड़ गए. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

देवर का चिल्लाना सुनकर हंगामा मच गया. पकड़े जाने के डर से भाभी से मिलने आया शख्स भागने लगा. वह दूसरी मंजिल से कूद गया. इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और कूल्हा भी टूट गया. हड्डी टूट जाने के चलते युवक भाग नहीं सका. वह जहां गिरा वहीं पड़े-पड़े दर्द से कराहने लगा. शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे.

गांववालों ने उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने फिर घर वालों के साथ मिलकर युवक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. मामला गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र का है. गुलरिहा पुलिस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

उधर, गांव में इस प्रकरण की चर्चा हर जुबान पर है. महिला के देवर का कहना है कि रात में नींद खुली तो उसने देखा कि एक शख्स कमरे में घुस गया है. उसे लगा कि ये कौन है? भैया तो बाहर हैं. जब उसने कमरे जाकर चेक किया. वहां वो शख्स मौजूद थी. मगर भाभी सो रही थी. देवर ने यह देख शोर मचाया तो युवक बाहर की तरफ भागा. देवर भी उस युवक की तरफ भागी. यह देख युवक दूसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसका कूल्हा फ्रैक्चर हो गया.

महिला ने क्या बताया?

युवक का फिलहाल गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी दूसरे समुदाय का है. वहीं, शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का कहना है कि उसका पति बाहर मजदूरी करने गया है. घर की दूसरी मंजिल पर वह अपने बच्चों के साथ रहती है. आरोप है कि 18 अगस्त की रात गांव के दूसरे समुदाय का एक युवक महिला के कमरे में घुस गया. कमरे में घुसता देख महिला का देवर पहुंचा तो युवक पकड़े जाने के डर से दो मंजिले मकान से कूद गया. इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और कूल्हा भी टूट गया.

Advertisements
Advertisement