रायबरेली में सो रहे परिवार पर गिरी आफत! घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिरी, मलबे में दबकर मासूम की गई जान

रायबरेली: रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात सोते समय एक परिवार पर आफत गिरी. इस हादसे में एक डेढ़ माह के बच्चे की जान चली गई. सलोन के पनाह नगर गांव में शुक्रवार रात घर के अंदर सो रहे मासूम बच्चो समेत पांच लोगों के ऊपर कच्चा मकान भरभरा  कर गिर गया. जिसमें दबकर एक डेढ़ माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि हादसे में घायल मृतक के पिता और दादी को जिला अस्पताल रिफर किया है. जबकि अन्य को घर भेज दिया गया है. पुलिस ने बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार की रात नौ बजे पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया था. रात्रि करीब 11 बजे के दौरान अचानक घर की कमजोर छत दीवार के साथ भरभराकर सो रहे लोगो के ऊपर गिर गई. जिसमे सर्वेश कुमार(25) उसकी पत्नी रसीदुन निशा(24),बेटी लाडो(04)ऋषभ(14 माह)और वृद्ध मा कृपाल(60) मलबे के अंदर दब गए. अचानक मची चीख पुकार के बाद ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया. यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सतेंद्र त्रिपाठी ने मासूम ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक बच्चे के पिता और दादी को जिला अस्पताल रिफर एवम अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. सलोन कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए थे. दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. सलोन एसडीएम चन्द्र प्रकाश गौतम ने बताया कि शुक्रवार की रात कच्ची दीवाल गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है. पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता दी जाएगी।शासन स्तर से जो सहायता हो सकेगी मदद को जाएगी.

Advertisements
Advertisement