अमेठी: खेत में दवा डालने को लेकर हुआ विवाद: पति-पत्नी ने बेटियों के साथ मिलकर की महिला और उसके बेटे की हत्या

अमेठी में खेत में दवा डालने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके भतीजे की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे भवन मजरे रुदौली गांव में घटना 21 अगस्त की सुबह 11 बजे की है. रामादेवी अपने बेटे आकाश सरोज के साथ खेत में निराई कर रही थीं. इसी दौरान खेत में दवा डालने से फसल खराब होने को लेकर विवाद हुआ। आरोपी रामराज सरोज ने अपनी पत्नी रामलली और दो बेटियों के साथ मिलकर रामादेवी और आकाश पर हमला कर दिया.

हमलावरों ने लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से वार किए. घायल रामादेवी और आकाश को सीएचसी मुसाफिरखाना ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक रामादेवी के भाई जगराम सरोज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर टीमें गठित की गईं. 23 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रामराज और रामलली को गिरफ्तार किया. आरोपी रामराज के पास से लोहे का कुंद हथियार, खुर्पी और बांस का डंडा बरामद हुआ है. इस मामले में शामिल दो नाबालिग को भी पुलिस निगरानी में लिया गया है.

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. नाबालिग बेटियों ने भी रामादेवी और आकाश को लात-घूंसों से मारने की बात स्वीकार की है. थाना मुसाफिरखाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisements
Advertisement