छुट्टी के कारण टला बड़ा हादसा, बांसवाड़ा में स्कूल की छत भरभरा कर गिरी… नहीं हो जाती झालावाड़ जैसी घटना

जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय… ये कहावत राजस्थान के बांसवाड़ा में सच साबित होती दिखी. यहां भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों में सरकारी छुट्टी घोषित की. इससे बच्चों की जान बाल-बाल बच गई. आप भी सोच रहे होंगे कैसे, तो चलिए जानते हैं…

दरअसल, छुट्टी होने के चलते कोई भी छात्र स्कूल नहीं आया. और बारिश के कारण अचानक से स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले झालावाड़ के स्कूल की छत गिरी थी. उस हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई थी. जबकि, 34 से भी ज्यादा छात्र घायल हुए थे. मगर बांसवाड़ा में सिर्फ एक छुट्टी के कारण बच्चों की जान बच हई.

जानकारी के मुताबिक, खांदू कॉलोनी में स्थित पीएम श्री महात्मा गांधी स्कूल का एक जर्जर हिस्सा शनिवार की सुबह अचानक ढह गया. सौभाग्य से, अवकाश के कारण कोई भी बच्चा स्कूल में मौजूद नहीं था, इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया, जिसने स्कूल प्रशासन और जिला अधिकारियों की घोर लापरवाही को उजागर किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्कूल भवन पिछले दो महीनों से जर्जर हालत में था. इसके गिरने की आशंका लगातार बनी हुई थी, बावजूद इसके जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए इसे गिराया नहीं गया.

99

प्रतिबंध लगाया गया था

हालांकि, इस क्षतिग्रस्त हिस्से में छात्रों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन स्कूल परिसर के भीतर ही यह खतरा मौजूद था, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर हमेशा सवाल खड़े थे. राज्य सरकार ने पहले ही सभी जर्जर स्कूल भवनों को गिराने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया. अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. भले ही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इसने अधिकारियों की उदासीनता और गैर-जिम्मेदारी को साफ तौर पर दिखाया है.

Advertisements
Advertisement