चंदौली: डीडीयू मंडल के मझवार रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की गंभीर लापरवाही से शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. डीडीयू से डेहरी ऑन सोन जा रही पैसेंजर ट्रेन (संख्या 63294) को उस ट्रैक पर सिग्नल दे दिया गया, जहां पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ने लगी, समय रहते रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से उसे रोक लिया गया. इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक सिग्नल पार कर ट्रैक पर खड़ी रही. लंबा इंतजार होने पर यात्री ट्रेन से उतरकर पटरियों पर बैठ गए. अचानक हुए घटनाक्रम से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
जानकारी के अनुसार, यदि ट्रेन को समय रहते नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि मेंटेनेंस वाले ट्रैक पर ट्रेन के पहिए चढ़ने से जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था. घटना से रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
रेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्राथमिक जानकारी में स्टेशन मास्टर की गलती सामने आ रही है. जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है. यह घटना रेलवे की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है और विभाग को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.