छत्तीसगढ़ की राजनीति में जन्मदिन के मौके पर भी सियासी तकरार देखने को मिली। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उन पर तंज कसा है।
बीजेपी सोशल मीडिया टीम के इस कारनामे को कांग्रेसी प्रवक्ताओं ने आरएसएस की मानसिकता बताया है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि, विरोध करना एक बात है, लेकिन जन्मदिन जैसे मौके पर इस तरह की भाषा और कार्टून संस्कृति बेहद शर्मनाक है।
अब पढ़े किस पोस्ट पर बवाल हुआ है
बीजेपी के एक्स पेज छत्तीसगढ़ बीजेपी में 11.35 बजे एक कार्टून पोस्टर पोस्ट किया गया। इस पोस्टर में कैप्शन लिखा था कि, छत्तीसगढ़ को ATM बनाकर घोटाले से लूटने वाले ठगेश जी को Happy Birthday….। इस पोस्ट में बीजेपी नेताओं ने कार्टून कैरेक्टर के हाथ में स्कैनर पकड़ाया है और उसे भू-पे स्कैनर… कमीशन ऑनली लिखा हुआ है।
बीजेपी सेल ने इस पर कमेंट भी लिखा है कि सारे घोटालेबाज मित्र, मेरे जन्मदिन पर कमीशन इसी पर भेज दें, यहां ED न आ जाए, इसलिए मैं दिल्ली में जन्मदिन मनाऊंगा। बीजेपी के सोशल मीडिया पेज पर इस पोस्टर पर कमेंट्स की झड़ी लगी है। कांग्रेस नेता इस पोस्टर को देखने के बाद बीजेपी नेताओं पर टिप्पणी कर रहे है।
बीजेपी नेता ओछी राजनीति कर रहे- धनंजय
उधर कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बताते हुए पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए।
बीजेपी के पास जनता को दिखाने लायक कोई काम नहीं है, इसलिए वे कार्टून और फर्जी प्रोपगेंडा का सहारा लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब आरएसएस की वही सोच है, जिसमें प्रतिद्वंद्वी को व्यक्तिगत स्तर पर नीचा दिखाना राजनीति का हिस्सा बना दिया जाता है।
हर उत्सव और आयोजन पर छिड़ेगा पोस्टर वार
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि चुनावी साल में दोनों दल हर मौके को प्रचार और तंज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। भूपेश बघेल पर बीजेपी की यह कार्टूनवार सीधे-सीधे कांग्रेस की छवि को कमजोर करने की कोशिश है।
वहीं कांग्रेस इस बहाने बीजेपी पर आरएसएस एजेंडा थोपने का आरोप लगाकर अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति अपना रही है। कुल मिलाकर, बर्थडे की इस राजनीति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ की सियासत में अब हर उत्सव और आयोजन विपक्षी हमले का नया मैदान बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया में टिप्पणी का यह पहला मामला नहीं
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कार्टून वार पर दोनों दल तब आमने-सामने आए थे, जब सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तुलना जानवरों से कर दी गई थी। प्रदेश के राजनीतिज्ञों ने इस प्रकार की टिप्पणी को बिलो ऑफ द लाइन बोला था। अब देखना यह है, कि विवाद किस तरह से आगे बढ़ेगा।