चंदौली: तहसील नौगढ़ के विशेषरपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है. आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग देर रात एक परिवार के घर में घुस आए और बाप-बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. दबंगों ने उन्हें धमकी दी कि यदि थाने में तहरीर दी तो जान से मार देंगे.
हमले के बाद भी पीड़ित परिवार डरकर चुप नहीं बैठा। सुबह हिम्मत जुटाकर पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचा और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लेकिन यहां जो हुआ, उसने पूरे मामले को और विवादित बना दिया। पीड़ित की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बजाय पुलिस ने उलटे पिता और बेटी को ही धारा 151 के तहत पाबंद कर दिया.
इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यह पुलिस की पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण कार्यवाही है. जिन लोगों ने हमला किया, उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि मार खाने वाले ही जेल भेज दिए गए.
ग्रामीणों का मानना है कि ऐसे मामलों से दबंगों के हौसले और बढ़ेंगे और पीड़ित न्याय पाने से वंचित रह जाएंगे. वहीं, मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है.
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि पीड़ितों के न्याय की उम्मीद को भी कमजोर करती है.