बस्तर में 1 करोड़ की अवैध शराब पर बुलडोजर का कहर, VIDEO: 30 हजार लीटर नष्ट, छत्तीसगढ़, एमपी और ओडिशा की शराब

जगदलपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला स्तरीय मदिरा नष्टीकरण समिति ने शुक्रवार को करीब 30,636 लीटर शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक है।

जानकारी के अनुसार, बकावंड थाने के ग्राम रजनगर में आयोजित इस अभियान में जिले के 13 थाने कोतवाली, बोधघाट, परपा, बकावंड, लोहण्डीगुड़ा, बड़ांजी, कोडेनार, दरभा, भानपुरी, मारडूम, चक्रधरपुर, बकावंड और बुरगुम में जब्त की गई 4398.960 लीटर देशी शराब और 26,237.070 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया।

छत्तीसगढ़, एमपी और ओडिशा की थी शराब

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब रखने के कारण मालखाना भर गया था। शराब नष्टीकरण के बाद अब मालखाना में काफी जगह है, जिससे थाना का संचालन भी अच्छे से किया जा सकता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नष्ट की गई शराब में छत्तीसगढ़, एमपी और ओडिशा की शराब थी। बाकी बची हुई शराब को भी जल्द नष्ट किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement