तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार: एक ने नौ बार की विदेश यात्रा… फर्जी आधार और पासपोर्ट बरामद 

 

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम नगर पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है यह महिलाएं फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर कई सालों से भारत में रह रही थी पुलिस ने उनके पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड और अलग-अलग नाम से पासपोर्ट बरामद किए हैं. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान 65 वर्षीय मनारा बी,48 वर्षीय सायरा बानो और 45 वर्षीय तसलीमा के रूप में की है तीनों महिलाएं बांग्लादेश के जैसशोर जिले की रहने वाली हैं.

पूछताछ में मनारा बी ने बताया कि 1970, 72 में उनकी मां उसे भारत लाई थी यहां उसे बेच दिया गया बाद में उसने बरेली के एक रिक्शा चालक मोहम्मद यासीन से शादी कर ली मनारा ने फर्जी पासपोर्ट से नौ बार विदेश यात्रा की है इसमें खाड़ी देश और बांग्लादेश शामिल हैं.

एजेंटों की मदद से बहन की पहचान पर पासपोर्ट बनवाया

1996 में उसका पासवर्ड आवेदन उम्र के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद एजेंटों की मदद से उसने अपनी बहन की पहचान पर पासपोर्ट बनवाया पुलिस को जांच में पता चला है कि इन महिलाओं के पीछे एक संगठन गिरोह काम कर रहा है. यह गिरोह विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय पहचान दिलाता है इसी नेटवर्क की मदद से यह महिला खाड़ी देशों में घरेलू नौकरी भी करती थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement