भागलपुर: खाद्यान्न डीलर पर एक माह का राशन बेचने का आरोप, उपभोक्ताओं ने एसडीएम को दिया आवेदन

नारायणपुर:  जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर निवासी खाद्यान्न डीलर भगवान दास पर उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर एसडीएम को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि डीलर ने एक माह का खाद्यान्न बेच दिया है.

आवेदन देने वालों में शोभाकांत शर्मा, रंजीत शर्मा, नीतीश कुमार, अंगद कुमार, ज्योति शर्मा, विजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, खोखो शर्मा, प्रशांत कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह का अंगूठा पॉस मशीन पर लिया गया, लेकिन राशन केवल एक माह का ही दिया गया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर ने यह कहते हुए राशन दिया कि एक महीने का खर्चा हम निकाल लेंगे.

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो राशन दिया गया उसमें भी प्रत्येक व्यक्ति पर एक किलोग्राम कम राशन दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मौके पर जांच की। जांच के दौरान स्थानीय उपभोक्ताओं ने भी स्वीकार किया कि दो महीने का अंगूठा लिया गया, जबकि राशन केवल एक महीने का दिया गया.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट एमओ के माध्यम से एसडीएम नवगछिया को सौंप दी है. मामले में अब प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है.

 

Advertisements
Advertisement