बिहार : जमुई जेल में रंगदारी न देने पर कैदी की हत्या का आरोप, परिजनों ने की न्याय की मांग

जमुई (बिहार): जमुई जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रंगदारी न देने पर एक कैदी की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान डब्लू कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जिसे सिमुलतला थाना पुलिस ने 18 अगस्त को गिरफ्तार किया था. 19 अगस्त को जेल भेजे जाने के तुरंत बाद ही मृतक के परिजनों से फोन कर 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई. परिजनों के अनुसार, मृतक की बहन को नंबर 8809855964 से धमकी भरा कॉल आया.

परिजनों ने बताया कि रंगदारी न देने पर डब्लू को पूरी रात जेल के बाथरूम में रखा गया. बाद में 20 अगस्त को परिजनों ने एक कैदी संतोष यादव के पे-फोन पर 2000 रुपये भेजे, तब जाकर उसे रहने की जगह मिली. लेकिन अगले ही दिन फिर 3000 रुपये की मांग की गई. आर्थिक तंगी के कारण परिजनों ने केवल 1000 रुपये देने की बात कही. इस पर मृतक ने परिवार को बताया कि जेल में दबंग कैदी लगातार उसके साथ मारपीट करते हैं.शुक्रवार की दोपहर कैदियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने मामले को छिपाने की कोशिश की और कहा कि कैदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. लेकिन मृतक के गले और पीठ पर चोट के गंभीर निशान मिले.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई. परिजनों का कहना है कि संतोष यादव के पे-फोन से पैसे भेजे गए थे और उसी की ओर से उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं। उन्होंने डीएम नवीन कुमार और एसपी विश्वजीत दयाल से सुरक्षा की मांग की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई.इस बीच, शव न मिलने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में करीब दो घंटे तक हंगामा किया, जिसके बाद शव सौंपा गया. वहीं, जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि कैदी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां मौत हुई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

 

Advertisements
Advertisement