श्रावस्ती: मायके से ससुराल लौटते समय महिला नदी में कूदी, बचाने के लिए पति भी नदी में कूदा 

 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मायके से ससुराल लौटते समय एक नवविवाहिता ने अचानक नदी में छलांग लगा दी. पति भी पत्नी को बचाने के लिए नदी में कूद गया. वह लहरों से जूझने लगा. इसी बीच पास में मौजूद चरवाहों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. वहीं पत्नी तेज लहरों में बह गई. घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

घटना  दोपहर लगभग 1:20 बजे की है. कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा की रहने वाली शीला देवी (22) को उसका पति विजय कुमार निवासी महरौली, जनपद श्रावस्ती मायके से दो दिन पहले लेने आया था. दोनों वापस ससुराल लौट रहे थे. रास्ते में कोडरी घाट पुल पार करते समय शीला ने अचानक नदी में छलांग लगा दी.

पति ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका. उसे तो लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन शीला नदी की तेज धारा में बह गई. शीला देवी के भाई सर्वेश कुमार ने बताया कि बहन को लेने के लिए बहनोई दो दिन पहले आया था. आज वे दोनों घर लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की. अभी तक शीला का पता नहीं चल सका.

दो गांवों में पसरा मातम

घटना की खबर मिलते ही शीला के मायके और ससुराल दोनों घरों में कोहराम मच गया. मायके में मां-बाप और भाई-बहन रोते-बिलखते रहे. गांव की महिलाओं की आंखें नम हो गईं. पति विजय भी सदमे में हैं और कुछ बता नहीं पा रहा है.

Advertisements
Advertisement