लखीमपुर खीरी में पार्टी करने गई थीं तीन छात्राएं… घर लौटीं तो बिगड़ी तबीयत, एक की हो गई मौत

लखीमपुर खीरी: 15 अगस्त को एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इनमें एक छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत का कारण जहर बताया गया है. तीनों छात्राएं उस दिन दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थीं.

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा की मौत हो गई. उसका लखनऊ में उपचार चल रहा था. मौत का कारण जहर बताया गया है. मृतका के परिजन ने पुलिस को तहरीर दी. इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि 15 अगस्त को छात्रा और उसकी दो सहेलियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. बाकी दोनों की हालत में सुधार है. मामले में दो युवकों की भूमिका सामने आई है. छात्राएं कहां-कहां गईं थीं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा 15 अगस्त के दिन दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकली थी. वह विलोबी स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर घर वापस आ रही थी. घर वापस आने पर अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया था.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

लखनऊ के अस्पताल में उपचार के दौरान 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक पार्टी में शामिल दो लड़के घटना में संदिग्ध है. छात्रा की दो सहेलियों की तबीयत भी बिगड़ी थी. इन दोनों का शहर में ही उपचार चला. तीनों छात्राओं के एक साथ जहर पीने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement