सतना में व्यापारी पर हमला, आईफोन तोड़कर फरार

सतना के सराफा बाजार फूलचंद चौक में शुक्रवार को एक व्यापारी के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां डेलौरा बाईपास निवासी रामचरण साहू अपनी दुकान रामभाई बाइब्रेटर पर मौजूद थे। तभी कंपनी बाग निवासी तौफीक खान अचानक दुकान पर पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा।

पीड़ित रामचरण ने बताया कि तौफीक ने विवाद बढ़ने पर मारपीट भी की और उनका एक लाख रुपए कीमत का आईफोन छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे फोन पूरी तरह टूट गया। व्यापारी ने आरोप लगाया कि आरोपी न केवल बदसलूकी कर रहा था बल्कि जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से मोबाइल भी तोड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तौफीक खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित नहीं थी बल्कि अचानक गुस्से और झगड़े का नतीजा है।

स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि खुले बाजार में इस तरह की वारदातें व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की हर गतिविधि सीसीटीवी में दर्ज है, इसलिए जांच में आसानी होगी। जल्द ही तौफीक खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस घटना के बाद सराफा बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग उठाई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सतना शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी उपद्रव करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisements
Advertisement