पीलीभीत में कार और टेंपों की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के विशेन गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ.

जानाकारी के अनुसार टेंपो सवारियों को लेकर अमरिया जा रहा था, जो इस हादसे में हुई टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खाई में जा गिरा. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दो बच्चे, एक महिला और पुरुष शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. चश्मदीदों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में सहायता की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और सीएमओ ने सभी घायलों को उपचार कराने में कराने में जुटे है. वहीं पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी है.

पीलीभीत पुलिस ने इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा-सूचना पर तत्काल थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पुहंचकर सर्वप्रथम घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही. मौके पर यातायात सुचारू रुप से चल रहा है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है.”

Advertisements
Advertisement