अयोध्या: राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां MBBS 2024 बैच के छात्र सागर पटेल (22) का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस व कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के निवासी सागर अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल में रहता था. शुक्रवार को जब वह कक्षा में नहीं पहुंचा तो उसका सहपाठी शाम को कमरे पर लौटा. दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शंका होने पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र का शव पंखे से लटका मिला.
सागर के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रोग से ग्रसित था और शंकरगढ़ स्थित एक चिकित्सक से इलाज करा रहा था. 13 अगस्त को उसने आखिरी बार दवा ली थी। एक सितंबर से उसकी प्रोफेशनल परीक्षा शुरू होने वाली थी, जिससे वह चिंतित था। सहपाठियों ने पुलिस को बताया कि सागर की कक्षाओं में उपस्थिति कम रहती थी और वह अधिकतर समय ऑनलाइन कक्षाओं और जिम में व्यतीत करता था.
कैंपस में चर्चा है कि कुछ दिन पहले एक विभागाध्यक्ष ने कम उपस्थिति को लेकर छात्र को फटकार लगाई थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि मामले की जानकारी शासन-प्रशासन को दे दी गई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे जौनपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, मृतक के बैच के लगभग 15 छात्रों से पूछताछ की गई है. फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र कर लिए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.