सिद्धार्थनगर : एकतरफा प्यार में युवक ने गांव में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले लड़की के पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. फिर मां के पेट पर इतने वार किए कि आंतें और मांस तक बाहर आ गए. इसके बाद वह लड़की को जबरन उठा ले गया और रास्ते में उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. मां-बेटी की हालत गंभीर है. उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना ऐसे हुई
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी केवटहिया गांव में 50 वर्षीय रामकला निषाद पत्नी प्रभावती और बेटी किरण के साथ रहते थे. पास में ही रिश्ते का चाचा मुकेश कुमार निषाद का घर है. शनिवार शाम करीब 7 बजे मुकेश रामकला के घर पहुंचा.
वह नाबालिग किरण को जबरन ले जाने की कोशिश करने लगा. रामकला और उनकी पत्नी ने विरोध किया. तभी आरोपी ने रामकला के सीने और गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद प्रभावती पर टूट पड़ा. उनके पेट पर ताबड़तोड़ वार किए. बचाने पहुंचे एक ग्रामीण को भी घायल कर दिया.
हमले के बाद आरोपी लड़की को जबरन ले गया. कुछ दूरी पर ले जाकर उस पर भी चाकू से वार कर दिया.
आंतें बाहर आ गईं
प्रभावती की हालत बेहद गंभीर है. उनके पेट पर इतनी बेरहमी से वार किए गए कि आंतें और मांस बाहर आ गए. बेटी भी खून से लथपथ पड़ी मिली. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
गांव में हंगामा. पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में ढिलाई कर रही है.
पुलिस की जांच जारी. ASP ने दिया बयान
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. एडिशनल एसपी प्रशान्त कुमार ने कहा- “मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है. घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”