पन्ना : छात्रों के बैग पर सोते रहे शिक्षक, ककरहटी संकुल के प्राथमिक स्कूल का मामला; बच्चे बोले- कभी-कभी भैंस चराने जाते हैं.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सामने आई है.ककरहटी संकुल के प्राथमिक शाला रंजोरपुरवा के शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.उक्त वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है वीडियो में शिक्षक ओमप्रकाश यादव कक्षा में छात्रों के बैग का तकिया बनाकर सो रहे हैं.छात्रों ने बताया कि यादव सर स्कूल बहुत कम आते हैं। छात्रों का यह भी कहना है कि वे कभी-कभी भैंस चराने भी चले जाते हैं स्कूल की क्लास में बैग को तकिया बनाकर सोते शिक्षक.
हाजरी लगाकर चले जाते हैं
स्कूल के दूसरे शिक्षक राजकिरण खरे के अनुसार, ओमप्रकाश यादव उपस्थिति दर्ज करने के बाद बिना किसी आवेदन के चले जाते हैं.इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी रवि खरे से संपर्क किया गया, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली
शिक्षक को नोटिस
संकुल प्राचार्य सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि ओमप्रकाश यादव नाम के शिक्षक का वीडियो सामने आया है.जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.वह अभी इसी साल गुरुजी से पदोन्नति के तौर पर भर्ती हुए हैं.रंजोरपुरवा स्कूल पहले शिक्षक बिहीन शाला थी.फिलहाल यहां दो शिक्षक पदस्थ है.