भोपाल : इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल से प्रयागराज की डेली फ्लाइट में परिवर्तन कर दिया है. सप्ताह में सातों दिन संचालित इस उड़ान को रायपुर से जोड़ दिया गया है. यानी अब ये फ्लाइट भोपाल से सीधे प्रयागराज न जाकर पहले रायपुर और फिर वहां से प्रयागराज जाएगी. माना जा रहा है कि यात्रियों की कम संख्या देखते हुए ये फैसला लिया गया है. वहीं रायपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए ये खुश खबरी है.
प्रयागराज जाने में लगेगा ज्यादा समय
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यात्रियों को इस बड़े बदलाव की सूचना जारी कर दी गई है. ऐसे में अब भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को रायपुर स्टॉप पर 30-45 मिनट तक अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा सकता है. यात्रियों को जानकारी दी गई है कि भोपाल से प्रयागराज की सीधी फ्लाइट को होल्ड किया गया है और ऑपरेशनल कारणों से ये रायपुर होकर प्रयागराज जाया करेगी. गौरतलब है कि इस रूट पर कंपनी 72 सीटों वाले विमानों का संचालन करती है.
क्यों किया गया ये बदलाव?
भोपाल से प्रयागराज की डेली फ्लाइट में परिवर्तन की वजह यात्रियों की कम संख्या मानी जा रही है. हालांकि, राजभोज एयरपोर्ट भोपाल के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा, ” ठंड के मौसम तक यही व्यवस्था लागू रह सकती है. अक्सर एयरलाइन कंपनियां अपने ऑपरेशनल रीजंस की वजह से फ्लाइट के रूट्स और समय में बदलाव करती रहती हैं.”