एक नए अवतार में पेश की गई Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए कितनी है कीमत?

रॉयल एनफील्ड ने पुणे में आयोजित GRRR नाइट्स X अंडरग्राउंड इवेंट में अपनी गुरिल्ला 450 मोटरसाइकिल का नया शैडो ऐश कलर पेश किया है. यह खास कलर स्कीम केवल डैश वेरिएंट में उपलब्ध है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये रखी गई है. मोटरसाइकिल में ब्लैक-आउट डिटेलिंग के साथ ऑलिव-ग्रीन फ्यूल टैंक दिया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

गुरिल्ला 450 में वही शेरपा 450 इंजन दिया गया है जो हिमालयन 450 में भी मिलता है. यह 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 39.52 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है. रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए खास स्पेशल इंजन मैपिंग भी की है जिससे राइडिंग और भी बेहतर हो जाती है.

राइडिंग एक्सपीरियंस और फीचर्स

यह मोटरसाइकिल फास्ट राइडिंग के लिए बनाई गई है. इंजन का रेडलाइन तक जाना इसे और दमदार बनाता है. हालांकि इसमें हल्के कंपन महसूस होते हैं, लेकिन ये इसके कैरेक्टर को और खास बनाते हैं. गियरबॉक्स काफी स्मूथ है और क्लच बेहद हल्का है. बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, हैजर्ड लाइट, दो राइडिंग मोड्स, LED लाइटिंग और राइड-बाय-वायर तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और यह गूगल मैप्स कम्पैटिबिलिटी के साथ आता है. वहीं, इसके निचले वेरिएंट में एनालॉग क्लस्टर के साथ डिजिटल डिस्प्ले और ट्रिपर पॉड दिया गया है, जैसा कि शॉटगन 650 और सुपर मेटियोर 650 में मिलता है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें इंजन स्ट्रेस्ड मेंबर के तौर पर काम करता है. सस्पेंशन की बात करें तो सामने 43 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है. आगे की तरफ 140 mm और पीछे 150 mm का ट्रेवल मिलता है. ब्रेकिंग के लिए 310 mm फ्रंट डिस्क और 270 mm रियर डिस्क का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन पर 120/70 और 160/60 टायर लगे हैं.

Advertisements
Advertisement