काफी सस्ते हैं ये मेट्रो शहर! केवल इतनी सैलरी में आराम से हो जाएगा गुजारा

भारत, दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है और दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से भी एक है. हर साल करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट भारत आते हैं. भारत न सिर्फ अपनी सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की लाइफस्टाइल भी काफी अच्छी मानी जाती है, खासकर कुछ शहरों में, काफी कम बजट में बेहतर सुविधाएं भी मिल जाती है.यही वजह है कि 10 मिलियन से ज्यादा इमीग्रेंट भी भारत को अपना घर बना चुके हैं. अगर आप भी कम खर्च में एक अच्छे और सुविधाजनक शहर में रहना चाहते हैं, तो आज हम आपको भारत के उन  मेट्रो शहरों के बारे में बताते हैं जो न सिर्फ पॉकेट-फ्रेंडली हैं, बल्कि रहन-सहन से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में आपकी बचत करवा सकते हैं.

भारत के सबसे सस्ते मेट्रो शहर जहां आराम से हो सकता है गुजारा

1. कोलकाता – कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी और एक ऐतिहासिक शहर है, जिसे कभी कलकत्ता कहा जाता था.यह न सिर्फ पूर्वी भारत का सांस्कृतिक और शैक्षिक केंद्र है, बल्कि भारत का सबसे सस्ता मेट्रो शहर भी है. यहां रहने का औसत खर्च 40,000 प्रति माह है, इसके अलावा यहां  मेट्रो किराया 5 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 25 से 50 रूपए तक है. वहीं खास बात यह है कि ये सस्ते घर, बेहतरीन स्ट्रीट फूड, किताबों और कला का शहर हैं. यहां कम इनकम में भी एक अच्छी लाइफ संभव है, इसलिए यह शहर छात्रों, नौकरीपेशा और बुजुर्गों सभी के लिए बढ़िया ऑप्शन है.

2. बेंगलुरु – बेंगलुरु, जिसे India Silicon Valley कहा जाता है, भारत का टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप केंद्र है. हालांकि यह मेट्रो किराए के मामले में अब भारत का सबसे महंगा ट्रांजिट सिस्टम बन गया है, लेकिन यहां बाकी चीजें बहुत सस्ती हैं.  यहां रहने का खर्च 40,000 प्रति माह है. वहीं यहां का  रेंट रेंज 6,000 से 20,000 तक है, इसके अलावा  ग्रॉसरी खर्च 1,000 से कम है, साथ ही मेट्रो किराया 10 से 90  रुपए तक है. बेंगलुरु की साफ-सुथरी कॉलोनियां, हरियाली और सस्ती लाइफ इसे काफी फेमस बनाती है.

3. चेन्नई – चेन्नई, तमिलनाडु की राजधानी और बंगाल की खाड़ी के तट पर बसा एक खूबसूरत शहर है. यहां की लाइफ स्टाइल सिंपल, लोग मददगार और खर्च बहुत कम है. यहां औसत खर्च 35,000 प्रति माह है,  इसके अलावा मेट्रो किराया 10 से 50 रुपये तक है. साथ ही यहां पारंपरिक संस्कृति, टेस्टी दक्षिण भारतीय खाना और सस्ते एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स हैं.

4. हैदराबाद – हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी, एक ऐसा शहर है जो आपको सस्ती लाइफस्टाइल और बेहतर क्वालिटी ऑफ लाइफ दोनों देता है. यहां रहने का खर्च 37,500 प्रति माह है, इसके अलावा यहां का मेट्रो किराया 10 से 60 रुपये तक है.  मर्सर की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में भारत में रहने के लिए सबसे अच्छा शहर हैदराबाद है. यहां तकनीकी कंपनियां, बिरयानी, और पुराने किले, सब कुछ आपको कम प्राइस में मिल जाता है.

5. इंदौर – मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर न सिर्फ साफ-सुथरा है, बल्कि यहां रहना भी बहुत किफायती है. यहां रहने की औसत लागत 30,000 प्रति माह है. इसके अलावा यहां स्ट्रीट फूड, सस्ते मकान, और शिक्षा के अच्छे अवसर हैं. इंदौर में छोटे शहर की शांति और बड़ी सुविधाओं का बेहतरीन बैलेंस है.

6. जयपुर – राजस्थान की राजधानी जयपुर, ऐतिहासिक इमारतों और हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है. यहां की लाइफस्टाइल शाही है लेकिन खर्च एक आम आदमी के लिए अफोर्डेबल है. यहां का मंथली खर्च 30,000 है. यहां कम खर्च में कपड़े, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट की  खरीदारी  कर सकते हैं. इसके अलावा टूरिज्म, सस्ते घर और शानदार खाने की जगहें हैं.

Advertisements
Advertisement