डीडवाना- कुचामन : कुचामन सिटी से पटवारी भर्ती परीक्षा देने निकला 24 वर्षीय युवक लिछमण पुत्र प्रेमचन्द रहस्यमयी हालातों में लापता हो गया.वह घर से परीक्षा देने गया था, लेकिन परीक्षा केन्द्र तक नहीं पहुँचा और अब तक घर भी नहीं लौटा.घटना के बाद से परिवारजन बदहवास हालत में हैं और रो-रोकर बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं.अपने स्तर पर तलाश में कामयाबी नहीं मिलने पर अब परिजनों ने कुचामन पुलिस को रिपोर्ट दी है.
पुलिस के अनुसार, लिछमण निवासी नवोडी कोठी शिव मंदिर के पास, कुचामनसिटी का रहने वाला है। 17 अगस्त 2025 की सुबह करीब 8.30 बजे वह अपने भाई विनोद के साथ नया बस स्टेण्ड कुचामनसिटी पहुँचा. वहां से उसने अपने भाई को घर भेज दिया और खुद डीडवाना स्थित बांगड़ स्कूल परीक्षा केन्द्र के लिए रवाना हुआ, लेकिन न तो वह परीक्षा केन्द्र पहुँचा और न ही उसके बाद घर लौटा.

थाना कुचामन सिटी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.परिजनों का कहना है कि लिछमण मेहनती और शांत स्वभाव का लड़का है.उसकी अचानक गुमशुदगी ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है.परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे, घरवाले बार-बार दरवाजे पर जाकर बेटे के लौट आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.परिवार जन जगह-जगह उसकी तलाश में भटक रहे हैं लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
हुलिया –नाम लिछमण, उम्र 24 वर्ष, कद 5 फीट 10 इंच गुम होने के समय उसने सफेद रंग की शर्ट और पैरों में हवाई चप्पल पहन रखी थी.
थानाधिकारी कुचामन सिटी ने आमजन से अपील की है कि लिछमण के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करें, ताकि युवक को सकुशल घर लौटाया जा सके.