मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नशे की लत में डूबे युवक ने अपनी ही सगी नानी और बहन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. यह वारदात देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है, जब पूरा गांव गहरी नींद में था.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ओमप्रकाश तिवारी, ग्राम पोस्ट पहाड़ी निवासी है. उसने अचानक अपनी बहन अंशु तिवारी और वृद्ध नानी रजउआ मिश्रा पर धारदार पहसुल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मऊगंज के गुरु वशिष्ठ अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
इस दौरान आरोपी ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया था, और वह भी वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई.
दरअसल, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे और बालों पर कंडीशनर पोत रखा था ताकि पुलिस को धोखा दे सके. बावजूद इसके, पुलिस ने उसे काबू में किया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल शाहपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.