बिहार : बगहा में दहेज हत्या का मामला, नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या–आरोपी फरार

पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए.मिली जानकारी के अनुसार, विवाहिता की शादी कुछ माह पूर्व ही बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा चार पहिया वाहन की लगातार मांग की जा रही थी. मायके पक्ष ने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह मांग पूरी नहीं कर पाई. आरोप है कि इसी को लेकर आए दिन विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार को प्रताड़ना की यह कड़ी मौत पर आकर खत्म हुई.

घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.उधर, मृतका के मायके वालों का आरोप है कि चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी इस हृदयविदारक घटना को लेकर आक्रोश और गम का माहौल है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.अधिकारी स्तर पर भी इस मामले पर नजर रखी जा रही है ताकि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Advertisements
Advertisement