थाने के चक्कर में परेशान पीड़ित – दो दिन बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा, पुलिस पर उठे सवाल

अमेठी :  दो दिन पहले दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है.शुक्रवार को घर मे घुसकर दो बदमाशों ने असलहे के बल पर हजारों रुपए की नगदी और लाखो रुपए के गहने लूटकर फरार हो गये थे।घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है और मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस उसे दो दिनों से थाने का चक्कर लगवा रही है.

 

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के मानशाहपुर गांव का है जहाँ गांव के रहने वाले कमलेश कुमार का गांव के बाहर घर स्थित है.शुक्रवार की दोपहर घर के सभी सदस्य खेत गए हुए थे और घर मे सिर्फ कमलेश की पत्नी सविता देवी मौजूद थी. तभी असलहों से लैस दो बदमाश घर मे दाखिल हुए और असलहे की नोक पर पांच हजार रुपए नगद और लाखों रुपए का गहना लेकर फरार हो गए।जाते जाते बदमाशो ने महिला पर हमला भी कर दिया.

 

घटना के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.जब परिजन घर पहुँचे तो पीड़िता में घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने फोन कर डायल 112 को सूचना दी।सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुँची और जांच कर मौके से चली गई.शाम को कमलेश थाने पहुँचा और शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई.

 

शनिवार को भी कमलेश मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिनभर थाने बैठा रहा लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया।पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से परिवार डरा और सहमा हुआ है.पूरे मामले पर कमलेश कुमार.मौर्य ने कहा कि दो दिन पहले दो लुटेरे घर मे घुसे और असलहे के बल पर गहना समेत नगदी लेकर फरार हो गए. दो दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है.

Advertisements
Advertisement