झालावाड़: स्टंटबाजी का शौक पड़ा महंगा, रील बनाने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे…जीप जब्त

झालावाड़: सारोला पुलिस ने मंगलवार को जीप से खतरनाक स्टंट कर आमजन की जान खतरे में डालने और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले जीप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूटने के लिए नदी के तेज बहाव में खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, स्टंट कर रील बनाना, स्टंट कर रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं. रील बनाने के दौरान अपनी जान को तो दांव पर लगाया. साथ ही आम नागरिकों की जान की भी परवाह नहीं की. इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत सोशल मीडिया पर झालावाड़ निवासी इस्माइल चौधरी पुत्र अब्दुल सलीम से खुले अकाउंट पर थार जीप के साथ नदी के तेज बहाव में खतरनाक स्टंट की रीलें वायरल कर रखी है.

सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर की पहचान कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर उसकी जीप को जब्त किया गया. एक साल पहले भी हुआ था गिरफ्तार आरोपी इस्माइल चौधरी को 1 साल पहले भी 31 मई 2024 को झालावाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस समय भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक खतरनाक स्टंट की रील वायरल की थी.

इसमें वह चलती जीप से बाहर निकलकर छत पर बैठ गया था. इस को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, क्योंकि वह अपने साथ सड़क पर चलने वाले आमजन की जान भी खतरे में डाल रहा था. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और चेतावनी दी थी कि आगे से खतरनाक स्टंट नहीं करे और ना ही रील बनाए, लेकिन वह नहीं माना और धरा गया.

स्टंट बाजी करते हुए पकड़े गए युवक इस्माइल चौधरी पर पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है. इस्माइल को झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पहले भी इसी प्रकार की गतिविधि में लिप्त होने के चलते गिरफ्तार किया गया था, तथा पुलिस ने इस्माइल का वह वीडियो भी जारी किया था जिसमें वह माफी मांगते हुए लोगों से ऐसे स्टंट नहीं करने की अपील कर रहा था, लेकिन अब वही मौका दोबारा आया है. जब इस्माइल खुद स्टंट करते हुए पकड़ा गया. 









Advertisements
Advertisement