नर्मदापुरम में देर रात बड़ा हादसा हुआ जब सेना का जवान चलती ट्रेन से गिरकर पटरियों पर जा गिरा। उसके ऊपर से लगातार तीन ट्रेनें गुजर गईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसकी जान बच गई। जवान को गैंगमेन और रेलवे कर्मचारी रात में गश्त के दौरान बेहोश हालत में पटरियों के बीच मिला। तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना इटारसी और सोहागपुर के बीच गुरमखेड़ी स्टेशन की है। देहरादून निवासी 41 वर्षीय भूपेंद्र, पिता सोहनवीर, नासिक से जबलपुर जा रहे थे। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे वे चलती ट्रेन से गिर पड़े। हादसे के बाद भी ट्रेनें लगातार ट्रैक से गुजरती रहीं, मगर जवान किसी तरह जीवित बच गए।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। ईएमटी भंवर सिंह मंडरे और पायलट ललित यादव पैदल ही रेलवे ट्रैक तक पहुंचे और घायल जवान को उठाया। दूसरी ट्रेन को रोककर उन्हें सोहागपुर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। वहां से नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भोपाल मिलिट्री अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस दौरान सर्वोपरि कल्याण समिति के सदस्य नीलम पटेल, किशोर धड़ौरे और सुनील बर्दिया भी अस्पताल पहुंचे और जवान की मदद की। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी एक बड़ा हादसा टल गया था। वहां एक युवक ट्रेन पर चढ़ते समय फिसल गया था और प्लेटफार्म व कोच के बीच फंसने लगा। उसी समय मौजूद आरपीएफ जवान ने तुरंत दौड़कर उसकी जान बचा ली।
रेलवे ट्रैक पर होने वाली ये घटनाएं यात्रियों के लिए चेतावनी हैं कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है, लेकिन इस बार किस्मत से जवान की जिंदगी बच गई।