उदयपुर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे ‘टॉप टेन’ अपराधी को दबोचा, धोखाधड़ी और कई मामलों में जा चुका है जेल

उदयपुर: हिरण मगरी पुलिस ने चेक धोखाधड़ी मामले में दो साल से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है.

उदयपुर पुलिस ने शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत नगर पूर्व के पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की. हिरणमगरी थाने के प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में एक टीम ने तकनीकी और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए आरोपी शूरवीर सिंह पुत्र स्व. विजय सिंह को मीरा पार्क, भटियानी चौहट्टा, उदयपुर से गिरफ्तार किया.

यह अपराधी थाना हिरणमगरी के टॉप टेन वांछितों की सूची में शामिल था और पिछले दो साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. उसके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 438/2023 के तहत धारा 420, 467, 468, 471, और 120 बी के तहत चेक धोखाधड़ी का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शूरवीर सिंह का एक लंबा आपराधिक इतिहास है. वह पहले भी धोखाधड़ी और नकली सोने के बिस्कुट बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.

उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं जो निम्न हैं:

थाना हिरणमगरी (प्रकरण संख्या 588/2022): धारा 384, 386, 506, 504, 389, 34 के तहत मामला दर्ज है और यह अभी न्यायालय में विचाराधीन है.

थाना गिंगला (प्रकरण संख्या 90/2022): धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है.

थाना सलूम्बर (प्रकरण संख्या 588/2022): धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है.

थाना सूरजपोल (प्रकरण संख्या 131/2022 और 92/2022): दोनों मामलों में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का आरोप है और वे न्यायालय में विचाराधीन हैं.

 

Advertisements
Advertisement