समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पटोरी से रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शाहपुर पटोरी स्टेशन पर की गई, जहां टीम ने उजियारपुर की सुनैना देवी और रोसड़ा की नीतू कुमारी को दबोच लिया। उनके पास से 20 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है.गिरफ्तार सुनैना देवी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि एक साल पहले सड़क हादसे में उसके पति छोटे सहनी की मौत हो गई थी. पति मछली का कारोबार करते थे. उनकी मौत के बाद तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी उस पर आ गई. आर्थिक संकट इतना गहरा गया कि वह पिछले छह महीने से शराब तस्करी में शामिल हो गई.
सुनैना ने यह भी स्वीकार किया कि उसकी ननद नीतू कुमारी, जो इंटर की छात्रा है, भी इस धंधे में शामिल हो गई. नीतू के पिता सुरेश महतो पंजाब में मजदूरी करते हैं, लेकिन उनकी आमदनी से परिवार का खर्च पूरा नहीं हो पाता था. ऐसे में आर्थिक मजबूरी के कारण दोनों महिलाएं हाजीपुर से शराब मंगवाकर पटोरी में सप्लाई करने लगीं। प्रति खेप उन्हें 2000 रुपये मिलते थे.
उत्पाद विभाग की पदाधिकारी नेहा प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई. दोनों महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया और उन्होंने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.फिलहाल दोनों आरोपित महिलाओं को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब तस्करी के नेटवर्क को लेकर विभाग ने और भी जांच तेज कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है और इससे अवैध शराब कारोबार पर रोक लगेगी.