जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का हल्ला बोल, विभिन्न मांगों को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा

बलिया: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति ने तिरंगा यात्रा निकाला. वही कलेक्ट्रेट पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया. आप को बताते चले कि पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर जनपद भर के छात्र/छात्र नेताओं ने हाथों में तिरंगा लिए जुलुस के रूप में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि पूरा बलिया जनपद बाढ़ से डूबा हुआ है ,राहत सामग्री के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है,इसके साथ ही बिजली सड़क एवं स्वास्थ्य व्यवस्था अभी तक की सबसे बद्तर स्थिति में है. इस सम्बन्ध में पांच सदस्यीय छात्रनेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ चुनाव की मांग की,जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि अगर विश्वविद्यालय द्वारा नियमावली जारी कर और महाविद्यालय से तिथि प्राप्त होती है तो चुनाव कराए जाएंगे अन्य मांगो पर भी त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. पिछले साल मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए हम छात्र नेताओं ने आंदोलन किया था ,उस समय के तत्कालीन जिलाधिकारी ने कॉलेज निर्माण का स्थान जिला जेल चिन्हित किया था किंतु अभी तक निर्माण की नींव की एक ईंट तक नहीं रखी गई.


सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गोंडवाना ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड खरवार जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं की जा रही जिसके कारण इस समाज से आने वाले छात्रों का किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान में अपने कोटे का ना तो प्रवेश मिल रहा है और ना ही छात्र वृति मिल रही है. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि खरीफ फसलों पर उर्वरक छिड़काव का सीजन चरम पर है और जिले के सहकारी समितियों पर यूरिया और खाद नदारद है. परेशान किसान निजी दुकानों पर अधिक मूल्य में खाद और यूरिया खरीदने को विवश है.

संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने किया इस दौरान छात्र नेता अविनाश सिंह नंदन,मिथिलेश यादव, मोती,अनुपम उपाध्याय,आदित्य योगी,रितेश पांडेय ,प्रमोद यादव विश्वकर्मा साहनी ,हरेंद्र यादव ,छोटू उपाध्याय ,अंकित ओझा ,लक्ष्मी यादव,नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी,राज भारती विशाल पाठक सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्र नेता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement