उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां महिला ने पंचायत के सामने ऐसे अजीब डिमांड कर डाली, जिसे सुनकर पति सहित सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल, महिला का प्रेम-प्रसंग पास के ही गांव के एक युवक के साथ चल रहा है. विवाहिता एक साल में 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं. बार-बार हो रही परेशानी को देखते हुए महिला ने गांव में पंचायत बुलाई थी. पंचायत में महिला ने कहा कि वह 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
यह पूरा मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा थाना क्षेत्र के दो गांवों से जुड़ा हुआ है. अजीमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी डेढ़ पहले पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता को टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. एक साल पहले महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पंचायत के बाद पति अपनी पत्नी को वापस घर ले गया.
10 बार प्रेमी के साथ भागी महिला
इसके बाद एक साल में 9 बार महिला अपने प्रेमी के साथ फरार होती रही. लेकिन आखिरी बार वह लौटकर घर नहीं आई. एक हफ्ते पहले पति ने मामले की शिकायत अजीमनगर थाने में की. इस दौरान पति ने बिना मुकदमा लिखवाए पत्नी को प्रेमी के पास से वापस लाने की मांग की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पत्नी को बरामद कर पति को सौंप दिया. महिला एक रात पति के घर में रुकने के बाद 10वीं बार फरार हो गई.
महिला ने पंचायत में रखा अनोखा प्रस्ताव
पत्नी के घर से गायब होने की जानकारी होते ही पति के होश उड़ गए. इसके बाद पति ने जब पत्नी के प्रेमी के घर जाकर देखा तो पत्नी वहां मौजूद थी. पति ने पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की और कहा कि घर लौट आओ. हालांकि, पत्नी ने पति के घर लौटने की बात से मना करते हुए वापस लौटा दिया. इसके बाद मामले में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में महिला ने 15 दिन प्रेमी और 15 दिन पति के साथ रहने का प्रस्ताव रख दिया.
पति ने हाथ जोड़कर पत्नी को छोड़ा
इस प्रस्ताव को सुनते ही पंचायत में मौजूद लोगों के होश उड़ गए. पत्नी के प्रस्ताव पर पति हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बोला कि मुझे माफ कर दो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ रहो. इसके बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया और खुद वापस अपने घर लौट आया. मौके पर मौजूद रिश्तेदार और पंचायत सदस्य भी अपने-अपने घर चले गए. अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.