बिहार : कमला नदी में डूबे 4 मासूमों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

दरभंगा : दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भगवती कसरोर बसोली गांव में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है. कमला नदी में नहाने गए चार नाबालिगों की डूबकर मौत हो गई थी. रविवार को सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया, जिससे पूरे गांव में गमगीन माहौल बन गया.मरने वालों में जयशंकर तांती का बेटा रोहित कुमार उर्फ रोहित तांती (15), प्रमोद मुखिया की बेटी अंशु कुमारी (16), नारायण मुखिया की बेटी लक्ष्मी कुमारी (15) और स्व. निर्मल साहू की बेटी शीतल कुमारी (14) शामिल हैं. चारों एक ही विद्यालय में पढ़ते थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे.

अंतिम संस्कार के दौरान रोहित को उसके दादा बर्दी तांती, अंशु को दादा महराज मुखिया, लक्ष्मी को दादा उगनत मुखिया और शीतल को चाचा संतोष साहू ने मुखाग्नि दी. हर ओर सिर्फ चीख-पुकार और मातम का माहौल था.मृतका शीतल की नानी कलिया देवी ने रोते हुए कहा, “नतिनी पढ़ाई और खेल, खासकर क्रिकेट में बहुत तेज थी. वह क्रिकेटर बनना चाहती थी। मैं भीख मांगकर उसे क्रिकेटर बनाती, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह हमारी लाडली और इकलौती नतिनी थी.

ग्राम पंचायत के मुखिया रंजीत झा उर्फ गुड्डू झा ने कहा कि इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. रविवार को किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला. लोग बिना खाए जागते रहे. उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत कोष से त्वरित मुआवजा देने की मांग की.साथ ही सवाल उठाया कि अगर अनुमंडल स्तर पर एनडीआरएफ की टीम तैनात रहती, तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी.सरकार की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चारों परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए 3-3 हजार रुपये मिले हैं. गांव के बुजुर्ग जीवछ चौधरी ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक हादसा है. हर वर्ग के लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement