बिहार : स्कॉर्पियो से 119 ग्राम हेरोइन बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर :भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रविवार देर रात आरा-सहार मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो से 119 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.उसकी पहचान सहार प्रखंड के एकवारी गांव निवासी अभिषेक उर्फ बिट्टू सिंह के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष चंदन भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर स्कॉर्पियो से हेरोइन की खेप लेकर गुजरने वाला है. इसी सूचना पर चेकपोस्ट के पास घेराबंदी की गई. वाहन की तलाशी में पुलिस को हेरोइन बरामद हुई.गिरफ्तार अभिषेक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ सहार थाने में दो और पटना के अगमकुंआ थाना में एक मामला दर्ज है. उस पर मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं और वह पूर्व में जेल जा चुका है.

पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि खेप कहां से लाई गई थी और कहां इसकी डिलीवरी होनी थी. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

 

Advertisements
Advertisement