सुपौल : सुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर वार्ड संख्या-11 स्थित रिंग बांध पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 वर्षीय मासूम बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. चार बहनों में सबसे छोटी सोनाक्षी के असमय चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मृतका के पिता बिनोद सादा ने बताया कि रविवार की शाम उनकी बेटी घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी. इसी दौरान भीमनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने अचानक बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके मुंह से खून बहने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सोनाक्षी को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक और उसके चालक को पकड़ लिया. वहीं, मासूम की मौत की खबर सुनते ही मां रेखा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है. पिता ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं और सोनाक्षी सबसे छोटी थी, जिसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
रतनपुरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत सड़क हादसे में हुई है. परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.