जोधपुर: जिले के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में शुक्रवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, यहां 32 साल की एक स्कूल व्याख्याता संजू बिश्नोई ने तीन वर्षीय मासूम बेटी यशस्वी के साथ आग लगाकर जान दे दी. शुक्रवार को जहां मासूम बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं शनिवार सुबह एमजीएच की बर्न यूनिट में उपचाराधीन संजू की भी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, संजू शुक्रवार दोपहर स्कूल से छुट्टी लेकर घर लौटी थी. बताया जाता है कि उसने घर में कुर्सी पर बैठकर खुद और बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. कुछ ही देर में दोनों आग की लपटों में घिर गईं. उस समय पति और ससुराल वाले घर में मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों ने घर से धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हालात बिगड़ चुके थे.
शनिवार सुबह संजू ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.इसके बाद पीहर व ससुराल पक्ष के बीच शव को लेकर विवाद की स्थिति बनी. अंततः पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिए गए और गमगीन माहौल में मां-बेटी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
फिटकासनी निवासी मृतका के पीहर पक्ष ने इस घटना को दहेज प्रताड़ना से जोड़ते हुए संजू के पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर पर उसे दहेज के लिए परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. पुलिस ने घटनास्थल से एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं, जिसमें उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है. इसके अलावा, पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुसाइड नोट में मृतका ने अपने पति दिलीप बिश्नोई, सास, ससुर, ननद और गणपत सिंह पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस को उम्मीद है कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल फोन में कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिल सकती हैं, जो इस केस के लिए महत्वपूर्ण सबूत साबित होंगी. पुलिस रिपोर्ट में गणपत सिंह नामक एक और व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. जिसके बारे में पुलिस की पूछताछ जारी है.. सूत्रों के अनुसार, गणपत सिंह और मृतका का पति दिलीप बिश्नोई मिलकर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे.
मृतक व्याख्याता महिला के पिता ओमाराम बिश्नोई ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दामाद दिलीप, ससुर, सास, पुलिस कांस्टेबल ननद लीला, और सिवरों की ढाणी निवासी गणपत सिंह के खिलाफ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. इन आरोपों के बाद, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने एफआईआर के आधार पर संजू के ससुराल वालों से भी पूछताछ करने की बात कही है.