बिहार : करंट लगने से 16 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भोजपुर : भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गोवर्धन चक गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय इंटर छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान धर्मवीर पासवान की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. स्नान करने के दौरान इलेक्ट्रिक मोटर से करंट लगने के कारण छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के घर बरहिया का आयोजन था, जिसमें खुशी जाने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान जब वह स्नान कर रही थी तो खराब वायरिंग के कारण मोटर में करंट आ गया और झटका लगते ही खुशी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. कुछ देर बाद उसके भाई ने देखा तो तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. मृतका चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. मां अनीता देवी, पिता धर्मवीर पासवान, बहन रागनी कुमारी, पायल कुमारी और भाई अभी कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है. समय पर मोटर और वायरिंग की जांच न होने के कारण मासूम की जान चली गई. खुशी पढ़ाई में बेहद होनहार थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं. उसकी असमय मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.

 

 

Advertisements
Advertisement