मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सिस्टम खाट पर है दरअसल, सड़क न होने की वजह मरीज को खाट पर ले जाना पड़ा. जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. रोड न होने से ग्रामीण काफी परेशान है. कीचड़ भरे रास्ते से निकलने के लिए मजबूर है.
एक तरफ देश भले ही चांद पर पहुंच चुका हो, लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह जिले में विकास कितना है, इसकी पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. दमोह के पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मनकोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बीमार बुजुर्ग को खाट के सहारे ले जाया जा रहा है.
ग्रामीण एक मरीज को खाट रखकर मुख्य मार्ग तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूं तो प्रशासन विकास के लाख दावे करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मनकोरा में सड़क ना होने से ग्रामीण काफी परेशान है. उनकी मांग है कि गांव में सड़क का निर्माण कराया जाए मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.