श्योपुर में लापरवाही का कहर: एंबुलेंस न मिलने से 7 साल की मासूम ने तोड़ा दम!

मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के जिला अस्पताल में एक 7 साल की मासूम को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई. रविवार को सुबह 11 बजे 7 साल की मासूम के सिर में चोट लग गई थी.लेकिन 7 साल की मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर के लिए रात्रि 8 बजे पर रैफर कर दिया. लेकिन 6 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी 108 एंबुलेंस कॉल के बाद नहीं पहुंची.

 

जानकारी के मुताबिक श्योपुर के हसनपुर हवेली के रहने वाले रामभरत आदिवासी की 7 साल पुत्री सपना के सिर में चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल श्योपुर में भर्ती करवाया गया था.जिसका उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा था. परिजनों की हालात देख समाजसेवी बिहारी सिंह सोलंकी सहित तमाम लोगों ने भी काफी प्रयास एंबुलेंस के लिए किए पंरतु कोई सफलता नहीं मिली.

बुलाने के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस 

समाजसेवी बिहारी सिंह सोलंकी ने बताया कि श्योपुर हसनपुर हवेली निवासी 7 साल की मासूम सपना के सिर में चोट लग गई थी.जिसे उसके परिजन सपना को जिला अस्पताल भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर के लिए करीब 8 बजे रेफर कर दिया. और परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल करना शुरू कर दिया.जब हमें जानकारी मिली तो हम भी मौके पर पहुंचे पंरतु सूचना देने के बाद भी सुबह करीब 6 बजे तक भी एंबुलेस नहीं आई और मासूम सपना ने दम तोड़ दिया.

सीएमएचओ ने बताया कि अगर इस तरह लापरवाही हुई है तो समीक्षा करेंगे

 

श्योपुर के सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार से जब इस संबंध बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की लापरवाही हुई है. तो एंबुलेस की लोकेशन देखेंगे, समीक्षा करेंगे और अगर लापरवाही हुई है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि इस मामले की जानकारी कलेक्टर अर्पित वर्मा को देनी चाही पंरतु उन्होंने कॉल का जवाब तक नहीं दिया। 

 

 

Advertisements
Advertisement