बेतिया : बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना 12 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन पीड़िता की मां ने 10 दिन बाद 22 अगस्त को थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई. अपहरण का आरोप उसी गांव के युवक टिंकू कुमार पर लगाया गया है.एफआईआर के अनुसार, 12 अगस्त की शाम पीड़िता ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान सुनसान रास्ते में टिंकू कुमार आया और किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर भगा ले गया. घटना की जानकारी पीड़िता की छोटी बहन ने घर पहुंचकर मां को दी.
घटना के बाद परिजन पहले खुद लड़की को खोजने का प्रयास कर रहे थे. पीड़िता की मां ने बताया कि जब वे टिंकू के घर पूछताछ करने गईं, तो उसके पिता धनीलाल चौधरी और मां तारा देवी ने आश्वासन दिया कि लड़की को सुरक्षित वापस कर दिया जाएगा. लेकिन अगले दिन तक किशोरी नहीं लौटी.13 अगस्त को पीड़िता की मां दोबारा टिंकू के घर गईं और जानकारी मांगी, लेकिन इस बार परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया. लगातार तलाश और दबाव डालने के बाद भी जब किशोरी का कोई पता नहीं चला, तब मजबूरन 22 अगस्त को बैरिया थाना में आवेदन दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी और उसके परिजनों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि अपहरण के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और किशोरी की सुरक्षित बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.