उदयपुर: कुश्ती प्रतियोगिता में बाल पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, सम्मानस्वरुप मिले नकद पुरुस्कार

उदयपुर: उदयपुर के स्वरूप सागर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती हॉल में बाल पहलवानों के लिए प्रोत्साहन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन उस्ताद लक्ष्मण सिंह, उस्ताद अर्जुन राजोरा व्यायामशाला और रूरल अमेच्यूअर गेम्स एसोसिएशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पहलवानों को प्रोत्साहित करना था.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. हरीश राजोरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे, जबकि अध्यक्षता सुधीर बक्षी ने की. विशिष्ट अतिथियों में कुश्ती संघ के सचिव दीपक राजोरा, देवेंद्र साहू, शकील हुसैन, डॉ. धर्मेंद्र राजोरा, डॉ. हिमांशु राजोरा (खेल अधिकारी), राजेंद्र सिंह भाटी, और सुनील नेहरा शामिल थे.

प्रतियोगिता में बाल पहलवानों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में, 25 किलोग्राम वर्ग में तन्मय प्रजापत ने पहला और जयेश प्रजापत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 30 किलोग्राम में दक्ष मोदी पहले और यशराज राजोरा दूसरे स्थान पर रहे. 35 किलोग्राम में दक्ष मोदी ने एक और जीत हासिल की, जबकि दिव्यांग डांगी उपविजेता बने.

40 किलोग्राम में दक्ष छिपा ने बाजी मारी और मोहित साहू दूसरे स्थान पर रहे. 45 किलोग्राम में सुशील डबगर ने पहला और अरविंद सालवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 50 किलोग्राम में कुलदीप राजोरा विजेता और निखिल सोनी उपविजेता बने. 55 किलोग्राम में कृष्णा चौहान और मोहम्मद ज़ीशान क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे. 60 किलोग्राम में आकाश गायरी और भावेश यादव ने जीत हासिल की, जबकि 60 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग में निखिल महाडिक और परम साहू विजेता और उपविजेता रहे.

बालिका वर्ग में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. 30 किलोग्राम वर्ग में मायरा सेन ने पहला और वेदाई वैष्णव ने दूसरा स्थान जीता। 40 किलोग्राम में जिज्ञासा राजोरा ने जीत दर्ज की और प्रांजल ब्यायात उपविजेता रहीं. 50 किलोग्राम में वंशिका कलाल और आंचल पांडे क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं, 50 किलोग्राम से अधिक वर्ग में पलछीन जाट और मुस्कान यादव ने जीत और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया.

अच्छी कुश्ती लड़ने वाले कई पहलवानों को पारस सिंघवी और राजेंद्र भाटी द्वारा नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.  निर्णायक मंडल में गौरीशंकर वसीटा, यशवंत चौधरी, महेंद्र राजोरा, चित्रांशु चौधरी, अजय मोदी, रवी चौहान, अहद अहमद, नकुल कटारा और मानसी बगड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस अवसर पर, कजाकिस्तान में वर्ल्ड पुलिस खेलों में कज़ाक कुरेश में निर्णायक बनने पर डॉ. हिमांशु राजोरा का सभी पहलवानों ने स्वागत किया. कार्यक्रम में एडवोकेट संदीप श्रीमाली, रफीक मोहम्मद, करण खोखावत, मोहनिश राजोरा, अभिषेक राजोरा, और अजय ओड भी उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement