मध्यप्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मंगल प्रतीक चमत्कारिक श्री छिमछिमा हनुमान मंदिर प्रति वर्ष लगने वाला छिमछिमा हनुमान मेले की शुरूआत शनिवार से हो गई हैं.मेले में करीब तीन लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना जताई जा रही है.आयोजन को लेकर मेला समिति और मंदिर ट्रस्ट व प्रशासन से सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
जानकारी के अनुसार छिमछिमा हनुमान मंदिर पर प्रति वर्ष भादो की अमावस्या के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार या मंगलवार को मेला आयोजित किया जाता है.इसी क्रम में मंगलवार को भव्य मेला लगेगा। इसके चलते मेले में शनिवार से ही दुकानें पहुंच गई हैं.करीब 100 से अधिक लोगों ने दुकानें लगाई हैं.वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से आज दिनभर मेला स्थल पर रहकर तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया.प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था, पानी, लाईट आदि की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.मेले में विजयपुर, श्योपुर के अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना सहित दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेगें। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा.
एसडीएम अभिषेक मिश्रा का कहना हैं कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 260 जवानों की तैनाती की गई हैं, और 25 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही क्विक रिस्पॉस टीम भी तैनात कर दी गई हैं.साथ ही निगरानी के लिए ड्रोन भी लगाए गए हैं।खास बात यह है कि नारियल अगरबत्ती को मंदिर से बाहर ले लिया जायेगा.
एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने कहा मेले के दौरान क्रॉसिंग व्यवस्था पर प्रतिबंध
एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि छिमछिमा हनुमान मंदिर पर मेला आयोजित होगा. इसमें करीब 4 लाख के करीब श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.इसमें प्रशासन की ओर से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. पिछली बार से इस बार व्यवस्था क्रॉसिंग कि की गई है. विजयपुर क्षेत्र का श्रद्धालु विजयपुर क्षेत्र से वापस जाएगा.
और गसवानी क्षेत्र से आने वाला श्रद्धालु गसवानी क्षेत्र की तरफ ही जाएगा. मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति गाड़ियों को क्रॉस नहीं करेगा. गसवानी से जो व्यक्ति आएगा वह वापस गसवानी ही जाएगा. इसमें पांच पार्किंग निर्धारित की गई है. तीन विजयपुर साइड में की गई है और दो गसवानी साइड में की गई है. बड़ी वाहनों और अन्य वाहनों की पार्किंग अलग रहेगी. जिनका शुल्क 5 रुपए 10 रुपए और ₹20 रहेगा. इसके अलावा जिले से लगभग 25 अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. 260 के करीब जवान तैनात रहेंगे. हर पॉइंट पर निगरानी रहेगी. दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. एक कंट्रोल रूम में करीब 18 कैमरे लगाए गए हैं.
उसे मॉनिटरिंग की जाएगी. एंट्री पॉइंट मंदिर परिसर और आसपास में भी कैमरा लगाए गए हैं वहां से मॉनिटरिंग की जाएगी. खास बात यह है कि एक मेडिकल की टीम रहेगी 24 घंटे तैनात रहेगी दो एंबुलेंस दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है हर समय डॉक्टर की टीम मौके पर मौजूद रहेगी. कुछ पाबंद भी लगाए गए हैं नारियल जलनशील पदार्थ अगरबत्ती धूपबत्ती मंदिर परिसर में प्रतिबंध रहेगा.