ग्रामीणों को नदी में मिली बोरी, जैसे ही खोलकर देखा तो उड़े होश, बंधे थे हाथ-पैर…

 

सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बभनगवा घाट पर सोमवार सुबह नदी में मछली पकड़ रहे कुछ लोगों को पानी में तैरती हुई एक संदिग्ध बोरी दिखाई दी. ग्रामीणों ने जब साहस जुटाकर बोरी को बाहर निकाला और उसे खोला, तो सभी हैरान रह गए. बोरी के अंदर एक महिला हाथ-पैर और गले में रस्सी से बंधी हुई मिली.

महिला की पहचान कुड़िया (वजूपुर) गांव निवासी 55 वर्षीय गिरिजा देवी पत्नी स्वर्गीय विश्राम के रूप में हुई. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और कई घंटों तक पानी में रहने के कारण उनका शरीर ठंडा हो चुका था. महिला कांप रही थी और बेहद कमजोर अवस्था में थी. ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरिजा देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते बचाव न होता तो उनकी जान भी जा सकती थी. गांव के लोगों ने बताया कि गिरिजा देवी निःसंतान हैं. उनकी देखभाल उनकी ननद के बच्चे करते हैं.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है और घटना के पीछे की साजिश तथा संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement