अमेठी में दर्दनाक घटना सामने आई जहां चारा मशीन में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आने से एक नवयुवक की मौत हो गई. परिजन मोटरसाइकिल से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन मोटरसाइकिल शव को लेकर घर रवाना हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे पतऊ गांव का है जहां गांव के रहने वाले अशोक कुमार यादव के 22 वर्षीय बेटे राजकुमार यादव की चारा मशीन में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. परिजन मोटरसाइकिल से युवक को लेकर संग्रामपुर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मोटरसाइकिल से ही शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
संग्रामपुर सीएचसी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि परिजन युवक को ब्राड डेड लेकर अस्पताल आए थे. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया और जब तक पुलिस को सूचना दी जाती तब तक परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर अस्पताल से रवाना हो गए. परिजनों ने अस्पताल लाने या फिर ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी थी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.