लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के लखीमपुर-गोला हाईवे पर कृष्णा सिटी मोहल्ले के पास सांड क़ी टक्कर से अनियंत्रित होने के बाद ई रिक्शा में डीसीएम चालक ने सामने से टक्कर मार दी. इससे ई रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि ई रिक्शा में बैठी एक सवारी घायल हो गयी. यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना क्षेत्र के गांव कैमहरा निवासी चालक आदिल (25) लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर ई रिक्शा चलाकर रोजी रोटी कमाता था. प्रतिदिन क़ी तरह आदिल रविवार करीब नौ बजे को ई रिक्शा लेकर लखीमपुर से घर वापस आ रहा था. उसमे कोरैय्या जंगल गांव क़ी एक सवारी भी बैठी थी. वह लालपुर गांव के निकट कृष्णा सिटी के सामने पहुंचा ही था उसी समय सड़क पर घूम रहे एक सांड से टक्कर हो गयी. सांड से टकराने पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर आ गया. उसी समय गोला क़ी ओर से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे ई रिक्शा में बैठा युवक उछलकर दूर जा गिरा जबकि चालक उसी में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. डीसीएम चालक डीसीएम सहित मौके से फरार हो गया.
ई रिक्शा चालक आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया था. आदिल 25 वर्ष क़ी इलाज के लिए एम्बुलेंस से ओयल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. जबकि ई रिक्शा में बैठा 19 वर्षीय लतीफ निवासी कौरय्याजंगल थाना फरधान उछलकर दूर गिरने मामूली रूप से घायल हो गया था. जिसे जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि ई रिक्शा चालक आदिल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ई रिक्शा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है दुर्घटना देर रात को हुई है. जिसकी वजह दुर्घटना कारित करने वाली डीसीएम चालक और डीसीएम मौके से फरार हो गए है जिसका पता लगाया जायेगा.